ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाली यह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं

0
436
Photo: Twitter@BCCIWomen
The Hindi Post

गोल्ड कोस्ट | भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन शतक जड़ा। मंधाना ने आज 80 रन से आगे खेलना शुरू किया और 171 गेंदों पर अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा।

मंधाना हालांकि, 216 गेंदों पर 127 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने अपनी पारी में 22 चौके और एक छक्का लगाया।

मंधाना ने इससे पहले कहा था कि वह शतक के बारे में नहीं सोच रही हैं और उनका मुख्य ध्यान लंबे समय तक बल्लेबाजी करने पर केंद्रित है।

मंधाना ने गुरूवार को कहा था, “फिलहाल शतक के बारे में नहीं सोच रही हूं। टीम को जरूरत है कि मैं अच्छे से बल्लेबाजी करूं।”

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post