शरद पवार ने किया NCP अध्यक्ष पद छोड़ने का एलान
शरद पवार ने मंगलवार को एलान किया कि वो NCP (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे है.
NCP के संस्थापक शरद पवार ने अपने सियासी करियर की शुरुआत कांग्रेस से की थी. वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके है. इसके अलावा वह केंद्र में मंत्री भी थे. उन्होंने भारत सरकार के कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी भी संभाली है.
हाल ही में NCP नेता और भतीजे अजीत पवार से शरद पवार की मनमुटाव की खबरें सामने आई थी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क