“शरद पवार मजबूत नेता, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला”

The Hindi Post

पटना | महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच भाजपा सहित कई अन्य विपक्षी पार्टियां भले ही बिहार में टूट का दावा कर रही हों, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल यानि RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने इन सबको नकारते हुए कहा कि भाजपा घबराई हुई है. उन्होंने कहा कि हमलोग एकजुट हैं.

पटना में सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए जब महाराष्ट्र प्रकरण को लेकर सवाल पूछा गया, तब लालू प्रसाद ने शरद पवार का समर्थन करते हुए कहा कि वो देश के मजबूत नेता हैं. इस प्रकरण से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

राजद अध्यक्ष ने कहा कि शरद पवार की अपनी शक्ति है, भाजपा उनके सामने फेल हो जाएगी. कौन किधर गया, उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. भाजपा का सफाया हो रहा है.

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का बिहार में कोई खेल नहीं चलने वाला है. हमलोग एकजुट हैं, जिससे भाजपा घबराई हुई है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!