लद्दाख की मशहूर पांगोंग झील में पर्यटकों ने चलाई लक्ज़री ऑडी कार, वीडियो आया सामने, उठी कार्रवाई की मांग

0
480
वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट
The Hindi Post

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ पर्यटक लद्दाख की मशहूर पांगोंग झील में अपनी लक्ज़री ऑडी गाड़ी चला रहे है. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि तेज आवाज में फिल्मी गाना बज रहा है. पर्यटक हुल्लड़ कर रहे है. झील के किनारे शराब की कई बोतल भी रखी है.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद, सोशल मीडिया यूजर अपनी नाराजगी जता रहे है. इस वीडियो को ट्विटर पर लद्दाख के रहने वाले एक स्टूडेंट जिग्मत लद्दाखी ने शेयर किया है. वीडियो से साथ उन्होंने लिखा कि, “मैं एक बार फिर एक शर्मनाक वीडियो शेयर कर रहा हूँ. क्या आप जानते है कि लद्दाख में 350 से भी ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां है और पांगोंग झील जैसे स्थान उनका घर है. इस हरकत से यहां रहने वाले कई पक्षियों का घर बर्बाद हो सकता है”.

सोशल मीडिया यूजरस ने इन उपद्रव करते युवाओं पर कार्रवाई की मांग की है.

आपको बताते चले लद्दाख के लोग अपने आस-पास के वातावरण को साफ रखने के लिए जाने जाते है. पॉलिथीन को स्थानीय लोगों ने खुद ही प्रतिबंधित किया हुआ है. पर्यटकों को अक्सर स्थानीय लोग समझते रहते है कि प्लास्टिक की बोतल, प्लास्टिक का कोई अन्य सामान, प्लास्टिक के बैग इधर-उधर, यहां-वहां न फेंके.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post