उत्तर प्रदेश: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल में आपत्तिजनक स्थिति में मिले पांच जोड़े, होटल सील
जौनपुर पुलिस ने गुरुवार को देह व्यापार में शामिल होने के आरोप में पांच जोड़ों को पकड़ा है। थाना जलालपुर क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर दरवेशपुर गांव के पास बने एक होटल से पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है।
पुलिस ने होटल मैनेजर को गिरफ्तार करके, होटल को सील कर दिया है। वही होटल मालिक ने कहा कि सभी लोग बालिग है और सभी ने नियमों का पालन करते हुए होटल बुक करवाया था। उन्होंने कहा कि नियम अनुसार, होटल के कमरे बुक हुए थे।
केराकत के सीओ संत प्रसाद उपाध्याय ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उनको सूचना मिली थी कि होटल में देह व्यापार का काम होता है। इस पर वहा पर छापेमारी की गई। उन्होंने कहा यह होटल लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर दरवेशपुर गांव में स्थित है।
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने 11 लोगों के विरुद्ध देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क