उत्तर प्रदेश : सपा के कई कार्यकर्ता हुए कोरोना पॉजटिव, दफ्तर बंद

0
373
प्रतीकात्मक फ़ोटो
The Hindi Post

लखनऊ | उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। अब राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस कारण राजधानी लखनऊ का कार्यालय सोमवार तक के लिए बंद कर दिया गया है।

सपा की ओर से बुधवार को ट्वीट के माध्यम से बताया गया कि “आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में कार्यरत कुछ लोगों में शुरुआती लक्षण दिखने के बाद कोरोना जांच कराई गई, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसको देखते हुए सावधानी और बचाव के तौर पर लखनऊ पार्टी कार्यालय को अगले सोमवार तक के लिए बंद रखा जाएगा। सभी के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना।”

सूत्रों के अनुसार, कोरोना से कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी भी संक्रमित हो गए हैं। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

ज्ञात हो कि सपा के एमएलसी सुनील साजन बीते दिनों कोरोना पॉजटिव हुए थे। अभी वह स्वस्थ्य होकर आ गए हैं। वहीं दूसरी ओर एक और एमएलसी आनंद भौदरिया भी कोरोना की चेपेट में हैं। वह अपना इलाज करा रहे हैं।

आईएएनएस


The Hindi Post