एयर इंडिया की दिल्ली-सिडनी फ्लाइट में अचानक लगे तेज झटके, कई यात्री घायल

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली से सिडनी जा रहे एयर इंडिया के एक विमान में यात्रियों को अचानक तेज झटके लगने लगे. इसके कारण यात्रियों को चोटें आई हैं. राहत की बात यह रही कि घायल यात्रियों में से किसी को भी अस्पताल में भर्ती होने की जरुरत नहीं पड़ी. उन सभी को सिडनी एयरपोर्ट पर उतरने पर तत्काल चिकित्सा सुविधा दी गई.

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि यह घटना मंगलवार को तब हुई जब विमान एएआई-302 अचानक खराब मौसम के चलते प्रभावित हुआ.

कई यात्रियों को खरोंच और मोच सहित मामूली चोटें आई है.

डीजीसीए के अधिकारियों के अनुसार, “केबिन क्रू के सदस्यों ने स्थिति पर तुरंत काबू पाया. घायल यात्रियों का इलाज किया गया और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की गई.”

अधिकारियों ने कहा, जरूरतमंद लोगों को प्राथमिक चिकित्सा सहित बुनियादी चिकित्सा सहायता प्रदान की गई. किसी भी यात्री को सिडनी में उतरने पर अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं पड़ी.”

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!