एक ही परिवार के सात लोगों ने की आत्महत्या, बरामद हुआ सुसाइड नोट, इलाके में फैली सनसनी
गुजरात के सूरत से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. यहां पर एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई है. मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल है.
बताया जा रहा है कि सभी ने सुसाइड किया है. इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई है. लोग जानना चाह रहे है कि सात लोगों की मौत कैसे हुई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के कारण परिवार के सदस्यों ने आत्महत्या कर ली.
पुलिस को घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट मिला है जो संकटपूर्ण परिस्थितियों को उजागर करता है. पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है.
मृतकों की पहचान फर्नीचर व्यवसायी मनीष सोलंकी, उनकी पत्नी रीता, पिता कनु, मां शोभा और उनके तीन छोटे बच्चे – दिशा, काव्या और कुशल के रूप में हुई है. मनीष का शव पंखे से लटका मिला.
दिल दहला देने वाली इस घटना के बारे में बोलते हुए, सूरत के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राकेश बारोट ने कहा, “एक परिवार के सात सदस्यों ने आत्महत्या कर ली है. हमे एक सुसाइड नोट भी मिला है. हम पूरे मामले की जांच कर रहे है.”
डीसीपी राकेश बारोट ने कहा कि घटना अडाजन इलाके के सिद्धेश्वर अपार्टमेंट की है. अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर कनुभाई सोलंकी अपने परिवार के साथ रहते थे. कनुभाई का बेटा मनीष उर्फ शान्तु सोलंकी पंखे से फांसी का फंदा लगाकर लटका था, जबकि कनुभाई उनकी पत्नी शोभनाबेन, मनीष की पत्नी रीटा, मनीष की 10 और 13 साल की दोनों बेटियां दिशा और काव्य साथ ही छोटा बेटा कुशल का शव बिस्तर पर पड़ा मिला.
डीसीपी ने आगे बताया ” पुलिस के मुताबिक मनीष सोलंकी इंटीरियर डिजाइन और फर्नीचर का कारोबार करता था. घर से सुसाइड नोट और एक खाली बोतल भी मिली है. जिसमें संभवत जहर था. क्योंकि बाकी सदस्यों के मौत जहर के कारण हुई है. मनीष के घर से जो सुसाइड नोट मिला है उसमें उधार दिया पैसा वापस नहीं मिलने के कारण आर्थिक तंगी के चलते परिवार से आत्महत्या की है.”
इलाके के निवासियों के अनुसार, सोलंकी, जिन्होंने लगभग 35 बढ़ई और मजदूरों को काम पर रखा हुआ था, काफी समय से वित्तीय कठिनाइयों का सामना कर रहे थे.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)