यूपी: बारावफात के जुलूस में लगे ‘सर तन से जुदा..’ के नारे, पुलिस ने दर्ज की FIR

Photo: Twitter@activistjyot (जोधपुर में भीड़ में शामिल युवक आपत्तिजनक नारे लगाते हुए)

The Hindi Post

यूपी के अमेठी में बारावफात के जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने कथित तौर पर आपत्तिजनक नारे लगाए। इसका वीडियो वायरल होने के बाद, पुलिस एक्शन में आ गई।

इंडिया टुडे में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेठी पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है। साथ ही सात लोगों को हिरासत में भी लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों में दो नाबालिग है।

दरअसल, बारावफात जुलूस में कथित तौर पर ‘सर तन से जुदा..’ होने के नारे लगे थे। वायरल वीडियो में काफी संख्या में युवकों और बच्चों को यह नारा लगाते हुए देखा जा सकता है। जब पुलिस की जानकारी में यह मामला है, उसने कार्रवाई शुरू कर दी। अब मामले में जांच हो रही है।

इसी तरह का एक मामला राजस्थान से सामने आया है। राजस्थान के जोधपुर में भी सर तन से जुदा..’ के आपत्तिजनक नारे लगे। यह मामला रविवार का है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

The Hindi Post
error: Content is protected !!