लेबनान में फिर सीरियल ब्लास्ट, पेजर के बाद अब फट पड़े ……, 9 की मौत

इजराइली हमले में घायल हुए शख्स को अस्पताल ले जाते लोग (फाइल फोटो | क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

लेबनान में पेजर सीरियल ब्लास्ट के एक दिन बाद फिर से विस्फोट हुए है. इन धमाकों में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि ये धमाके वायरलेस कम्युनिकेशन डिवाइसेस में हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्लास्ट ‘वाकी-टाकी’ (रेडियो सेट) में हुए. ब्लास्ट उस समय हुआ जब हिजबुल्लाह के सदस्य वाकी-टाकी को हाथ में पकड़े हुए थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक धमाका उस जगह भी हुआ, जहां हिज्बुल्लाह द्वारा पेजर ब्लास्ट में मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा था.

आज के ब्लास्ट से अफरातफरी मच गई. पहले से ही अलर्ट पर लेबनान में सिक्योरिटी बढ़ानी पड़ी है. लेबनान इन हमलों के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहरा रहा है. दूसरी तरफ इजराइल की तरफ से इन हमलों पर कोई बयान नहीं आया है.

बता दें कि मंगलवार को लेबनान और सीरिया में एक साथ कई शहरों में कई पेजरों में ब्लास्ट हुआ था. इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 4000 के करीब लोग घायल हो गए.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!