सीमा हैदर ने की जमकर आतिशबाजी, जानिए क्या है इसकी वजह
ग्रेटर नोएडा | चंद्रयान-3 के चंद्रमा पर सफल लैंडिंग के बाद हर तरफ जश्न का माहौल है. कई जगहों पर लोग खुशी से नाच रहे थे तो कहीं सोसाइटियों में थाली बजाकर लोगों ने खुशी का इजहार किया. पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने भी पूरे दिन व्रत रख चंद्रयान की सफल लैंडिंग के लिए भगवान से पूजा अर्चना की और सफल लैंडिंग होने के बाद परिवार के साथ मिलकर जमकर आतिशबाजी की.
इसके साथ ही सीमा हैदर ने जय श्रीराम और वंदे मातरम के नारे भी लगाए.
बुधवार सुबह से ही सीमा हैदर ने चंद्रयान-3 की सफलता के लिए व्रत रखा और देवी देवताओं की पूजा भी की. शाम को जैसे ही चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग हुई, सीमा हैदर ने परिवार के साथ खुशी का इजहार करते हुए जमकर आतिशबाजी की और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
इस दौरान सचिन के परिवार के लोग भी मौजूद थे और सभी लोग जय श्रीराम और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए दिखाई दिए.
सीमा हैदर पर हिंदुस्तानी रंग पूरी तरीके से चढ़ा हुआ दिखाई दे रहा था. बीते 15 अगस्त को सीमा ने तिरंगे जैसी साड़ी पहन कर वीडियो बनाया था. उसके बाद तीज में व्रत रख पूरे रीति रिवाज के साथ इस व्रत को मनाया.
चंद्रयान-3 की सफलतापूर्वक लैंडिंग के लिए सीमा हैदर ने रखा व्रत
भगवान से कहा- हमारे पीएम मोदी का मान दुनिया में बढ़ाओ, तभी खाऊंगी खाना #GreaterNoida #SeemaHaider #SeemaSachin https://t.co/wR7zZXuOPc (@mayank_tawer) pic.twitter.com/6WDZUeu3hE
— Tricity Today (@tricitytoday) August 23, 2023
सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत कई लोगों को राखी भी पोस्ट की है.
आपको बता दें कि इसी साल 13 मई 2023 को सीमा हैदर नेपाल बॉर्डर के रास्ते से ग्रेटर नोएडा पहुंची थी. करीब डेढ़ महीने रबूपुरा में सचिन मीणा के साथ रहने के बाद 1 जुलाई को सीमा और सचिन भाग कर मथुरा पहुंच गए थे. यहां से पुलिस ने 2 जुलाई को उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
बिना वीजा भारत में घुसी सीमा हैदर
बिना वीजा भारत की सीमा में अपने चार बच्चों के साथ घुसी सीमा हैदर हर मौके पर खुद की उपस्थिति दर्ज करा रही है – चाहे वह किसी त्योहार का मौका हो या स्वतंत्रता दिवस या चंद्रयान-3 की लैंडिंग हो. सीमा हैदर अपने आप को भारतीय और देशभक्त साबित करने में जुटी है. हर वीडियो में सीमा हैदर भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे लगाती नजर आ रही है. सीमा हैदर ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया तो तीज के मौके पर हरियाली तीज मनाई थी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस