नए साल के पहले ही दिन सड़क हादसा: ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो, चार लोगों की मौत, सात घायल

Photo: IANS

The Hindi Post

सोलापुर | महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के अक्कलकोट (Akkalkot) में नए साल के पहले दिन एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक परिवार के लोग स्कॉर्पियो कार में सवार होकर नए साल पर तीर्थ यात्रा के लिए गंगापुर जा रहे थे. कार जब अक्कलकोट के मिंदारगी पहुंची तो स्कॉर्पियो एक ट्रक से टकरा गई. दुर्घटना में दो महिलाएं और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए. हादसे में स्कॉर्पियो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क से नीचे फुटपाथ पर उतर गई.

घटना की जानकारी मिलते ही आपात सेवा और पुलिस बल मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर आम लोगों की भी भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.

आपात सहायता कर्मियों ने आम लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अक्कलकोट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि घायलों का इलाज शुरू कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि सभी पीड़ित नांदेड़ जिले के निवासी थे और गंगापुर में दर्शन के लिए यात्रा पर निकले थे.

हादसे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है. नए साल के मौके पर हुई दुर्घटना से पीड़ित परिवारों के घरों में शोक की लहर दौड़ गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

IANS


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!