The Hindi Post
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच यूपी सरकार ने स्कूल, कॉलेज और सभी शैक्षणिक संस्थानों को 30 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया है. प्रशासन का यह निर्देश राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागु होगा.
फिलहाल ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी.
इससे पहले स्कूल-कॉलेज को 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश हुआ था. इसके बाद स्थिति की समीक्षा हुई और सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने की मियाद 23 जनवरी तक बढ़ा दी गई थी.
अब एक बार फिर से यह मियाद बढ़ा दी गई है. अब 30 जनवरी तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया गया है.
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 16,142 नए मामले दर्ज हुए थे और 22 संक्रमितों की मौत हो गई थी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे
The Hindi Post