छत्तीसगढ़: स्कूल में शादीशुदा महिला टीचर के साथ रंगरलियां मना रहा था प्रिंसिपल, वीडियो वायरल, डीएम ने किया सस्पेंड
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के एक गवर्नमेंट हाई स्कूल स्कूल के प्रिंसिपल को डीएम ने सस्पेंड कर दिया क्योंकि उनका एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह स्कूल की शादीशुदा महिला टीचर के साथ अवैध संबंध बना रहा था। यह वीडियो तब रिकॉर्ड हुआ जब प्रिंसिपल स्कूल में ही महिला शिक्षिका के साथ गलत काम कर रहा था। स्कूल जैसे स्थान पर इस तरह के गलत काम के प्रति गांव वालों में रोष था।
प्रिंसिपल का नाम राजेश पाल है जो रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले कुछ समय से महिला टीचर के साथ अवैध संबंध में था। दोनों स्कूल में मिलते थे और यही रंगरलियां मनाते थे। छुट्टी के दिन भी स्कूल में मिलते थे। कोरोना काल में जब स्कूल पूरी तरह से बंद था तब भी दोनों स्कूल आते थे और गलत काम करते थे। इसका पता गांव वालों को लग गया था। इस पर गांव वालों ने राजेश पाल को समझाया पर वह अपनी हरकतों से बाज नही आए।
रिपोर्ट्स के अनुसार, गांव वालों के पास दोनों के द्वारा स्कूल में गलत काम करने का कोई सबूत नहीं था इसलिए कभी इनपर कार्रवाई नहीं हो पाई। इस बार दोनों का गांव वालों ने वीडियो बना लिया और उसको वायरल कर दिया। जिसके बाद जिला कलेक्टर ने प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया।
दैनिक भास्कर में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, गांव वालों ने कलेक्टर चंदन कुमार को 18 अप्रैल को शिकायत दी थी जिसपर जांच करवाई गई तो मामला सही निकला। इस पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने राजेश पाल को सस्पेंड कर दिया।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे