सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा से कहा “आप उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से बिना शर्त माफी मांग ले”

File Photo: IANS

The Hindi Post

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से बिना शर्त माफी मांगने को कहा. शीर्ष अदालत ने कहा कि कथित तौर पर सदन में व्यवधान फैलाने के आरोप पर आप चेयरमैन से बिना शर्त माफी मांग लें.

राघव चड्ढा को पांच राज्यसभा सांसदों का चयन समिति में नाम शामिल करने से पहले उनकी सहमति नहीं लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था. चड्ढा को इस साल अगस्त में सदन से निलंबित किया गया था.

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, “आपने बिना शर्त माफी की बात कही थी और बेहतर होगा कि आप चेयरमैन से अपॉइंटमेंट लेकर उनसे मिलें. उनकी सुविधा के मुताबिक आप उनके घर, दफ्तर या सदन में माफी मांग लें. क्योंकि यह सदन और उपराष्ट्रपति सह राज्य सभा सभापति की गरिमा का मामला है.”

चीफ जस्टिस ने कहा कि सदन के युवा और पहली बार सदस्य होने के मद्देनजर सभापति राघव को क्षमा करने के लिए सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे.

कोर्ट की सुनवाई के बाद राघव ने ट्वीट किया. इसमें उन्होंने बताया कि वह उपराष्ट्रपति से मिलने का वक्त मांगेंगे.

राघव के वकील शादान फरासत ने कहा कि राघव राज्यसभा के सबसे युवा सदस्य हैं उनको क्षमा मांगने में कोई हर्ज नहीं है.

राघव चड्ढा ने राज्यसभा से अपने निलंबन को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!