दिल्ली शराब नीति मामला: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मनीष सिसोदिया, CBI द्वारा गिरफ्तारी को दी चुनौती

0
250
Photo: IANS
The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को कोर्ट में चुनौती दी है. CBI ने रविवार शाम को उनको दिल्ली शराब निति मामले में गिरफ्तार कर लिया था. उनको दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सोमवार शाम को पेश किया गया था. कोर्ट ने सिसोदिया को 4 मार्च तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था.

सिसोदिया के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष तत्काल सुनवाई के लिए याचिका लगाई है.

इस पर मुख्य न्यायाधीश ने सिंघवी से कहा कि वह हाई कोर्ट जा सकते हैं. लेकिन सिंघवी ने तत्काल सुनवाई पर जोर दिया.

चीफ जस्टिस ने तब कहा कि शीर्ष अदालत मंगलवार को ही मामले की सुनवाई करेगी. मंगलवार दोपहर 3:50 बजे इस मामले की सुनवाई होगी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post