जेल में बंद AAP सरकार में मंत्री सत्येंदर जैन की मालिश करने वाला शख्स क्या करता है इसका हुआ खुलासा

Photo: Twitter@Shehzad_Ind

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता सत्येंदर जैन इस समय तिहाड़ जेल में बंद है. कुछ दिन पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो जेल में अपने सेल के अंदर एक अन्य बंदी से मसाज करवा रहे थे. मसाज करने वाले शख्स का नाम रिंकू है. अब रिंकू के बारे में जानकारी सामने आई है कि वो शादियों में घोड़ी (घोड़ी सेवा) मुहैया कराता था. रिंकू ने अधिकारियों को बताया कि सजा के डर से वह सत्येंद्र जैन की मालिश कर रहा था. आईएएनएस के हाथ ED का एक दस्तावेज लगा है का जिसमें लिखा है कि ‘घोड़ीवाला’ सत्येंदर जैन की मालिश कर रहा था.

ईडी के इस दस्तावेज में लिखा है- “रिंकू ने अपने बयान में विस्तार से बताया है कि उसे न तो मालिश के काम में और न ही फिजियोथेरेपी करने के लिए कोई प्रशिक्षण मिला है. उसका मुख्य पेशा शादी समारोह में घोड़ी सेवाएं प्रदान करना था.” जब उससे पूछा गया कि उसने सत्येंदर जैन की मसाज करने के जेल अधिकारियों के निर्देशों को मानने से इनकार क्यों नहीं किया, तो रिंकू ने जवाब दिया – “उसे इस डर से जेल प्रशासन के निर्देशों का पालन करना पड़ा कि कही उसे दंडित न किया जाए. केवल इस डर से ही उसे उनके निर्देशों का पालन करना पड़ा.”

Photo: Twitter@Shehzad_Ind
Photo: Twitter@Shehzad_Ind

सत्येंदर जैन के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे जिसमें उन्हें तिहाड़ जेल के अंदर मसाज लेते हुए देखा जा सकता है. सत्तारूढ़ आप ने कहा था कि डॉक्टरों की सिफारिश के अनुसार जैन फिजियोथेरेपी करा रहे थे. तिहाड़ के अधिकारियों ने पुष्टि की कि मालिश करने वाला कोई फिजियोथेरेपिस्ट नहीं था, बल्कि पॉक्सो मामले का एक आरोपी था. ईडी की पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि वह एक ‘घोड़ीवाला’ है जिसके दूल्हे के परिवार वाले शादी के टाइम बुक करते है.

जैन फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. उनके बैरक का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया था. पूरा मामला क्या है आपको यह बताते हैं- ईडी ने इफको के प्रबंध निदेशक उदय शंकर अवस्थी, ज्योति ट्रेडिंग कॉरपोरेशन और रेयर अर्थ ग्रुप, दुबई के प्रमोटर पंकज जैन, अमरेंद्र धारी सिंह और अन्य सहित विभिन्न संदिग्धों के खिलाफ दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की थी. मामले में सत्येंद्र जैन को भी आरोपी बनाया गया था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!