सत्यपाल मलिक ने की उद्धव ठाकरे से मुलाकात, कहा- “महाराष्ट्र में ….. “

The Hindi Post

मुंबई | जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को कहा कि वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी सरकार के पक्ष में प्रचार करेंगे.

उन्होंने दावा किया कि इस बार महाराष्ट्र में बीजेपी का सफाया होने जा रहा है. बीजेपी किसी भी कीमत में राज्य में जीत का परचम नहीं लहरा पाएगी.

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में अगर किसी नेता की सर्वाधिक बड़ी भूमिका होगी तो वह उद्धव ठाकरे हैं. ठाकरे इस चुनाव में अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं. यह कहना अतिशोयक्ति नहीं होगा कि ठाकरे प्रदेश में जीत की रूपरेखा निर्धारित करेंगे.

मलिक ने आगे कहा, “भाजपा को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बड़ा झटका लगने जा रहा है. भाजपा किसी भी कीमत पर जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है. भाजपा को ना महज इस चुनाव में हार का मुंह देखना होगा, बल्कि इसका सफाया भी तय है. उद्धव ठाकरे इस चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे, तो ऐसे में मुझे नहीं लगता है कि किसी को किसी भी प्रकार से चिंता करने की जरूरत है.”

Advertisement

उन्होंने कहा, “मैंने महाविकास अघाड़ी सरकार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में समर्थन देने का फैसला किया है. मैं आपको इस बार एमवीए के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए भी दिखूंगा.”

इससे पहले मलिक ने शनिवार को भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के संबंध में दिए अपने बयान में कहा था कि यह चुनाव भाजपा के लिए ताबूत में आखिरी कील के बराबर होगा.

मलिक उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री उनसे मिलने पहुंचे थे. मातोश्री से निकलने के बाद पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान, उनसे कई सवाल किए गए, जिसका उन्होंने तसल्ली से जवाब भी दिया.

उनसे उद्धव ठाकरे से हुई बातचीत के संबंध में सवाल किए गए, तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया, महज इतना कहा कि इस बार भाजपा का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सफाया होने जा रहा है. भाजपा राज्य में हम सभी को अपने वजूद की लड़ाई से जद्दोजहद करती दिखेगी.

बता दें कि महाराष्ट्र में नवंबर में विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं.

आईएएनएस

 

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!