मशहूर संतूर वादक शिवकुमार शर्मा का 84 साल की उम्र में निधन

0
437
The Hindi Post

मशहूर संतूर वादक और संगीतकार पंडित शिवकुमार शर्मा का 84 वर्ष की आयु में मंगलवार को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह गुर्दा रोग से पीड़ित थे।

वह पिछले छह महीने से गुर्दे से संबंधित बीमारियों से ग्रसित थे और डायलिसिस पर थे।

जम्मू में जन्मे संगीतकार ने कभी जम्मू और कश्मीर के एक अल्पज्ञात संगीत वाद्ययंत्र संतूर को विश्व स्तर पर पहुंचाया।

आपको बताते चले कि पंडित शिवकुमार शर्मा ने बॉलीवुड में अपना अहम योगदान दिया है। उनकी और हरी प्रसाद चौरसिया की जोड़ी ने कई सुपरहिट गानों में संगीत दिया था।

उनको ‘सिलसिला’, ‘लम्हे’, ‘चांदनी’ और ‘डर’ जैसी फिल्मों में हरी प्रसाद चौरसिया के साथ मिलकर संगीत देने के लिए याद किया जायेगा। उनके परिवार में पत्नी मनोरमा और दो बेटे हैं, जिनमें से एक राहुल शर्मा हैं जो एक कुशल संतूर वादक हैं।।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित शिवकुमार शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया।

उनकी मृत्यु पर विशाल डडलानी ने भी शोक व्यक्त किया।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे

The Hindi Post