संजय राउत के घर की कथित तौर पर हुई रेकी… क्या है यह मामला?
मुंबई | शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत के भांडुप में स्थित बंगले की दो अज्ञात व्यक्तियों ने शुक्रवार सुबह करीब 9.30 बजे रेकी की. इस बीच संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा.
संजय राउत के घर के बाहर रेकी करते हुए दो शख्स सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. संजय राउत ने कहा कि ये पहली बार नहीं हुआ है. मेरे दिल्ली में घर की रेकी बार-बार होती रही है. मैंने इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखकर जानकारी दी है.
उन्होंने कहा कि मुंबई के भांडुप में मेरे घर की आज सुबह दो लोगों ने रेकी की. अज्ञात व्यक्ति बाइक पर आए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस चाहते हैं कि जो उनके खिलाफ आवाज उठाएगा उसकी आवाज को दबा देंगे.
#Mumbai | 2 unknown people seen doing recce outside #sanjayraut‘s house in #CCTV, #MumbaiPolice is investigating the matter.#MumbaiMeriJaan pic.twitter.com/VlvatTc07r
— Mumbai Tez News (@mumbaitez) December 20, 2024
संजय राउत ने कहा कि मुझे एक मामले में जेल में डाल दिया था फिर भी में दबा नहीं. अब इस तरीके से अगर मेरी आवाज बंद करना चाहते हैं तो भी यह नामुमकिन है. उनका कहना है कि पूरे राज्य की कानून-व्यवस्था खतरे में है. जब से तीन साल से एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार आई है, तब से राज्य की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है.
राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हत्याएं हो रही हैं. कुछ महीनों पहले मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई. उन्होंने आरोप लगाया है कि मुंबई में ऐसे-ऐसे गैंग हैं जिसको भाजपा के लोग ऑपरेट कर रहे हैं.
संजय राउत ने आगे कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मेरी मुलाकात हुई है. उन्होंने मुझे बताया इस मामले में आदित्य ठाकरे अपने विधायकों के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने गए हैं.
Mumbai: Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut’s house was allegedly recced by two men, following which Mumbai Police and Crime Branch officials arrived at his bungalow pic.twitter.com/k537oGjOpp
— IANS (@ians_india) December 20, 2024
इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुझ पर दवाब बनाने की बहुत कोशिश चल रही है लेकिन हम संसद या बाहर जो काम करते हैं, वह इसलिए करते हैं कि ताकि देश की साख और लोकतंत्र बचा रहे.
संजय राउत ने कहा कि देश ऐसे लोगों के हाथ में नहीं जाना चाहिए जिससे देश के एक बार फिर टुकड़े हो जाए. हमारे जैसे लोग देश में संघर्ष कर रहे हैं. हमारी आवाज कोई दबा नहीं सकता. हम कभी नहीं डरते, हम डरते नहीं यह उनका डर है.
आईएएनएस