अतिक्रमण हटाने गए नोएडा अथॉरिटी के कर्मचारियों पर समोसे वाले ने फेंकी चटनी
नोएडा | नोएडा शहर को साफ सुथरा रखने और अतिक्रमण को हटाने के लिए नोएडा अथॉरिटी का बुलडोजर अलग-अलग जगह पर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंच रहा है. शुक्रवार को भी नोएडा अथॉरिटी का बुलडोजर जब सेक्टर 72 के पास अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो वहां पर मौजूद एक समोसे वाले की नोएडा अथॉरिटी के कर्मचारियों से बहस हो गई. जिसके बाद समोसे वाले ने नोएडा अथॉरिटी के कर्मचारियों पर चटनी फेंक दी. घटना की सूचना मिलने के बाद नोएडा अथॉरिटी के जेई की कंप्लेंट पर पुलिस ने समोसे वाले को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के अंतर्गत नोएडा अथॉरिटी के जेई की देखरेख में अतिक्रमण हटाने का कार्य चल रहा था. इसी दौरान वहां पर ठेला लगाए हुए जीतन ने जेई सजन के ऊपर लाल मीठी चटनी फेंक दी और बहस और मारपीट करने पर उतारू हो गया. पुलिस ने बताया है कि शिकायत मिलने के बाद जीतन को हिरासत में लिया गया है.
#नोएडा अथॉरिटी के कर्मचारी पर हमला : समोसे वाले ने फेकी गरम चटनी, बीच सड़क पर दौड़ाया, Video @noida_authority @noidapolice#Noida pic.twitter.com/D5W3qNTEOD
— PRIYA RANA (@priyarana3101) May 19, 2023
आईएएनएस