रिलायंस ज्वेल्स में 1.5 करोड़ का डाका, शटर गिराते समय शोरूम में घुसे बदमाश, लूटपाट करके हुए फरार

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

समस्तीपुर | बिहार के समस्तीपुर में बुधवार देर शाम को अपराधियों ने एक ज्वेलरी शो रूम में धावा बोल दिया और हथियारों के बल पर डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के आभूषण लूट लिए. लूट की इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. यह घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत घटी है.

पुलिस के मुलाबिक, मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स शोरूम के बंद होने के समय छह से सात बदमाश वहां आ धमके. उन्होंने हथियारों के बल पर वहां के कर्मचारियों को बंधक बना लिया और वहां रखे आभूषणों को लेकर फरार हो गए.

इस संबंध में एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि दुकान बंद करने के लिए जब दुकान का शटर गिराया जा रहा था, तभी 6 से 7 की संख्या में बदमाश दुकान के अंदर घुस आए और उन्होंने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. उन्होंने कहा कि कितने मूल्य के आभषूणों की लूट हुई है इसका आकलन किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि एक से डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के आभषूणों की लूट की बात सामने आ रही है, लेकिन सही राशि का पता बाद में चलेगा. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई. पूरे मामले की जांच की जा रही है. बदमाशों के कुछ सामान भी छूट गए हैं. इनको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!