कुश्ती संघ भंग होने पर आया साक्षी मलिक का बयान

फाइल फोटो

The Hindi Post

खेल मंत्रालय ने रविवार को नव निर्वाचित कुश्ती संघ को भंग कर दिया. बता दें कि बीते गुरुवार 21 दिसंबर को कुश्ती संघ का चुनाव संपन्न होने के बाद से लगातार विवाद जारी था. अध्यक्ष पद का चुनाव कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के करीबी संजय सिंह जीते थे. उनके चुनाव जीतने का पहलवान विरोध कर रहे थे.

साक्षी मलिक ने संघ के इस चुनाव पर दुख जाहिर करते हुए प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान अपने जूते निकालकर मेज पर रख दिए थे और कुश्ती त्यागने का फैसला ले लिया था.

वही बजरंग पुनिया ने पदमश्री पुरस्कार प्रधानमंत्री आवास के बाहर रख दिया था. उनका कहना था कि वो इस पुरस्कार को वापस कर रहे है.

अब नव निर्वाचित कुश्ती संघ को भंग करने के मामले में रेसलर साक्षी मलिक का बयान सामने आया है. साक्षी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने अभी तक लिखित में कुछ भी नहीं देखा है. मुझे नहीं पता कि केवल संजय सिंह को निलंबित किया गया है या पूरी संस्था को निलंबित कर दिया गया है. हमारी लड़ाई सरकार से नहीं थी. हमारी लड़ाई महिला पहलवानों के लिए है. मैंने संन्यास की घोषणा कर दी है लेकिन मैं चाहती हूं कि आने वाले पहलवानों को न्याय मिले.”

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!