सैफ अली खान पर हमले का मामला: पुलिस ने आरोपी से बरामद किया ……, फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा

The Hindi Post

मुंबई | अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने आरोपी शहजाद के पास से वारदात के वक्त पहने कपड़े और ईयर फोन को बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए है.

पुलिस के अनुसार, सैफ के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे के बाथरूम की खिड़की में लगी जाली टूटी हुई मिली है. वहीं से आरोपी घर में घुसा और वारदात को अंजाम दिया. पुलिस को आरोपी के पास से कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं मिला है.

पुलिस ने आरोपी शहजाद के फोन से उसके माता-पिता का नंबर लेकर बांग्लादेश में फोन किया तो उन्होंने बताया कि आरोपी उनका बेटा है. शहजाद ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और नेशनल लेवल रेसलर भी रह चुका है.

शहजाद ने पुलिस को बताया कि वह बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था. आरोपी के अनुसार, वह जिला के साथ ही नेशनल स्तर पर भी कुश्ती लड़ चुका है.

कुश्ती का खिलाड़ी होने की वजह से वह सैफ अली खान पर हमला करने में कामयाब रहा.

आरोपी शहजाद को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच ने यह भी बताया कि सैफ पर हमले के बाद उसने 3 से 4 बार अपने कपड़े बदले थे. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लगातार घूम रहा था. वह बांद्रा स्टेशन गया. वहां से दादर, वर्ली, अंधेरी और फिर ठाणे चला गया.

क्राइम ब्रांच के अनुसार, आरोपी शहजाद पिछले साल सितंबर महीने में मुंबई आया था.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!