सैफ पर हमले का मामला: “भगवान के लिए हमें……”: करीना कपूर

Photo: Social Media

The Hindi Post

सैफ अली खान और उनके परिवार के लिए यह वक्त मुश्किलों से भरा है. उनके परिवार के हर एक सदस्य पर मीडिया की नजरें टिकी हुई है. सैफ अभी भी अस्पताल में हैं. इन सब के बीच करीना कपूर का एक रिएक्शन सुर्खियों में आ गया है.

यह रिएक्शन करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दिया. इसमें वो पैपराजी पर जमकर भड़की. हालांकि यह पोस्ट अब उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर शो नहीं हो रहा है. यह साफ नहीं हो सका है कि पोस्ट इंस्टाग्राम ग्लिच की वजह से शो नहीं हो रही है या फिर करीना ने खुद इस पोस्ट को हटा लिया है. लेकिन इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट हर तरफ वायरल हो गया है.

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “अब ये सब बंद कीजिए. भगवान के लिए हमें अकेला छोड़ दीजिए.”

गौरतलब है कि सैफ पर हुए हमले के बाद से पैपराजी सैफ के परिवार से जुड़ी हर एक चीज को कवर कर रहे हैं. जबकि करीना लगातार उनसे उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील कर रही है. ऐसे में करीना की इस पोस्ट को उनके गुस्से भरे रिएक्शन के तौर पर देखा जा रहा है.

बताते चले कि 15-16 जनवरी की दरमियानी रात सैफ पर उनके ही घर में जानलेवा हमला हुआ था.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!