साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता लेखक निलोत्पल मृणाल पर रेप की एफआईआर, महिला ने लगाया 10 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप

The Hindi Post

दिल्ली पुलिस ने साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता लेखक निलोत्पल मृणाल पर एक महिला की शिकायत पर रेप का मामला दर्ज किया है। महिला ने निलोत्पल पर उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया है।

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत पर तिमारपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। मुकदमा रेप की धाराओं के तहत लिखा गया है।

यूपीएससी की तैयारी कर रही महिला 10 साल से दिल्ली में है। अपनी शिकायत में महिला ने कहा कि लेखक निलोत्पल ने शादी की बात कह कर उसके साथ 10 साल तक रेप किया।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने अपनी शिकायत में लिखा है कि उसकी लेखक से 2013 में मुलाकात हुई थी और उसके बाद दोनो में दोस्ती हो गई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही और अभी कथित घटना में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, महिला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली है। वह दिल्ली में रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही है। वह दिल्ली में किराए के आवास में रहती थी।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे

The Hindi Post
error: Content is protected !!