साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता लेखक निलोत्पल मृणाल पर रेप की एफआईआर, महिला ने लगाया 10 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप
दिल्ली पुलिस ने साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता लेखक निलोत्पल मृणाल पर एक महिला की शिकायत पर रेप का मामला दर्ज किया है। महिला ने निलोत्पल पर उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया है।
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत पर तिमारपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। मुकदमा रेप की धाराओं के तहत लिखा गया है।
The FIR also states that a Police officer called up the woman’s father and told him that she (the woman) is blackmailing Nilotpal to extort money from him: Delhi Police
— ANI (@ANI) May 9, 2022
यूपीएससी की तैयारी कर रही महिला 10 साल से दिल्ली में है। अपनी शिकायत में महिला ने कहा कि लेखक निलोत्पल ने शादी की बात कह कर उसके साथ 10 साल तक रेप किया।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने अपनी शिकायत में लिखा है कि उसकी लेखक से 2013 में मुलाकात हुई थी और उसके बाद दोनो में दोस्ती हो गई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही और अभी कथित घटना में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, महिला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली है। वह दिल्ली में रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही है। वह दिल्ली में किराए के आवास में रहती थी।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क