समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन

The Hindi Post

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन हो गया है. उनके फेफड़ों में संक्रमण था जिसके कारण उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था. इसी अस्पताल में साधना गुप्ता ने अंतिम सांस ली.

साधना गुप्ता, प्रतीक की मां और भाजपा नेत्री अपर्णा बिष्ट यादव की सास थी. साधना, मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी थी. अखिलेश यादव मुलायम सिंह यादव की पहली पत्नी के बेटे है और प्रतीक दूसरी पत्नी के पुत्र है.

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट करके साधना गुप्ता के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, “पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी की पत्नी श्रीमती साधना गुप्ता जी के निधन का दुखद समाचार मिला,प्रभू पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में जगह दे. आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी और परिजनों को ये दुख सहन करने की क्षमता दे!
ॐ शांति शांति शांति”


The Hindi Post
error: Content is protected !!