वनडे वर्ल्ड कप के बीच क्रिकेट जगत से दुखद खबर, पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का हुआ निधन

फाइल फोटो (IANS)

The Hindi Post

क्रिकेट जगत से दुखद खबर सामने आई है. पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया है. 77 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली.

1970 के दशक में स्पिन गेंदबाजी की प्रसिद्ध चौकड़ी (बेदी, प्रसन्ना, चंद्रशेखर, राघवन) का हिस्सा रहे बिशन सिंह बेदी अब हमारे बीच में नहीं है.

बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितम्बर 1946 को अमृतसर में हुआ था. वे बाएं हाथ के शानदार गेंदबाज थे. उन्होंने भारत के लिए 1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेला था.

उन्होंने 22 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी भी की थी. उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट चटकाए. उन्होंने 1560 विकेटों के साथ अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर खत्म किया.

बेदी के परिवार में उनके बेटे और बॉलीवुड अभिनेता अंगद बेदी हैं.

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!