रूस-यूक्रेन युद्ध: पुतिन ने बेलारूस में तैनात किए परमाणु बम

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो वाया आईएएनएस)

The Hindi Post

मॉस्को | रूस ने सामरिक परमाणु हथियारों की पहली खेप बेलारूस में तैनात कर दी है, एक मीडिया आउटलेट ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हवाले से यह जानकारी दी.

पुतिन ने सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम में अपने भाषण के दौरान यह टिप्पणी की.

बीबीसी ने रिपोर्ट किया कि उन्होंने (पुतिन) ने कहा कि वे (सामरिक परमाणु हथियार) तभी इस्तेमाल किए जाएंगे जब रूसी क्षेत्र या राज्य को खतरा होगा.

अमेरिकी सरकार का कहना है कि ऐसा कोई संकेत नहीं है कि क्रेमलिन यूक्रेन पर हमला करने के लिए परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है.

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने पुतिन की टिप्पणियों के बाद कहा, “हमें ऐसा कोई संकेत नहीं दिख रहा है कि रूस परमाणु हथियार का इस्तेमाल करने की तैयारी कर रहा है.”

ब्रिटिश न्यूज ब्रॉडकास्टर ने रिपोर्ट किया कि पुतिन ने कहा है कि गर्मियों के अंत तक सामरिक परमाणु हथियारों को स्थानांतरित करने का काम पूरा कर लिया जाएगा.

फोरम के मॉडरेटर द्वारा इन हथियारों (परमाणु) के उपयोग की संभावना के बारे में पूछे जाने पर पुतिन ने उत्तर दिया, “हमें दुनिया को धमकी क्यों देनी चाहिए? मैंने पहले ही कहा है कि रूस के लिए खतरा होने की स्थिति में अत्यधिक उपायों का उपयोग संभव है.”

सामरिक परमाणु हथियार छोटे हथियार हैं, जो युद्ध के मैदान में या सीमित हमले के लिए उपयोग किए जाते हैं. वे एक विशिष्ट क्षेत्र में दुश्मन के लक्ष्यों को नष्ट करने के लिए डिजाइन किए गए हैं.

सबसे छोटा सामरिक परमाणु हथियार एक किलोटन या उससे कम का हो सकता है (एक हजार टन विस्फोटक टीएनटी के बराबर उत्पादन). बड़ा परमाणु बम 100 किलोटन का हो सकता हैं. गौरतलब है कि अमेरिका ने 1945 में हिरोशिमा पर जो परमाणु बम गिराया था, वह 15 किलोटन का था.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!