रूस का साथ देने आगे आया एक और देश, यूक्रेन पर अब हर तरफ से हमला

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्ली | यूक्रेन अब हर तरफ से हमलों की चपेट में आ गया है। दरअसल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस-बेलारूस के संयुक्त अभियान में बेलारूस के साथ उत्तरी सीमा से टैंकों को भेजने की घोषणा कर दी है, जिससे यूक्रेन चारो ओर से घिर गया है।

डेली मेल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि राजधानी कीव सहित पूर्व और दक्षिण से यूक्रेन के खिलाफ हमले शुरू हो गए हैं। डेली मेल ने कीव में आंतरिक मंत्रालय के हवाले से कहा हमले में सैकड़ों यूक्रेनियन मारे गए और सोशल मीडिया पर कई वीडियो में आक्रमण की भयावहता को देखा जा सकता है।

यूक्रेन की सेना ने कहा कि देश के पूर्व में खार्किव के पास पांच रूसी जेट और एक हेलीकॉप्टर को मार गिराया गया।

Mobile Guru

गुरुवार की सुबह अपनी घोषणा में, पुतिन ने जोर देकर कहा कि रूस केवल सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला कर रहा है, और आबादी वाले क्षेत्रों से बच रहा है। लेकिन यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि पहले ही भारी जनहानि हो चुकी है।

डेली मेल ने बताया कि यूक्रेन के सीमा बल ने कहा कि उत्तर में उनकी चौकियों पर रूसी और बेलारूसी दोनों सेनाओं के हमले हुए हैं। यह एक बेहद महत्वपूर्ण डवलपमेंट है, जिसका अर्थ है कि रूस अकेले काम नहीं कर रहा है, और हर तरफ से हमले कर रहा है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!