मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर आरएसएस कार्यकर्ता गिरफ्तार
रायचूर (कर्नाटक) | कर्नाटक पुलिस ने मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में RSS के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी रायचूर जिले से हुई है. पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी.
पोस्ट वायरल होने के बाद गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया था और गिरफ्तारी की मांग की थी. प्रदर्शनकारियों ने थाने का घेराव कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का समय दिया था.
गिरफ्तार आरएसएस कार्यकर्ता की पहचान राजू तंबक (Raju Tambak) के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर “मुस्लिम महिलाओं को बच्चा पैदा करने की मशीन” कहते हुए एक पोस्ट शेयर की थी.
यह पोस्ट वायरल हो गया. इसके बाद मुस्लिम समुदाय ने राजू तंबक पर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था और क्षेत्राधिकारी लिंगासुगुर पुलिस से आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की थी.
घटना के बाद से लिंगासुगुर कस्बे में स्थिति तनावपूर्ण है. पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है. जांच चल रही है.
आईएएनएस