वाशिंग मशीनों के अंदर छुपा के रखे थे 1.30 करोड़ रूपए, पुलिस ने किए जब्त
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में पुलिस ने वाशिंग मशीनों के अंदर छुपाए गए 1.30 करोड़ रुपये बरामद किए है. इन मशीनों को विजयवाड़ा ले जाया जा रहा था.
गोपनीय जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने विशाखापत्तनम हवाई अड्डे के पास वाहन चेकिंग के लिए नाका लगाया हुआ था. इसी दौरान, एक ट्रक की जांच की गई. इसमें 1.30 करोड़ रुपये छुपा के रखे गए थे.
ट्रक से कुल छह वॉशिंग मशीन और 30 मोबाइल फोन जब्त किए गए है. यह सारा सामान एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम का है.
पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा है जो यह सारा इलेक्ट्रॉनिक सामान ट्रांसपोर्ट कर रहा था. उसने पुलिस को बताया कि वाशिंग मशीन और स्मार्टफोन्स दशहरा के मौके पर बिक्री के लिए शोरूम जा रहा था. इसके पुलिस ने उससे डॉक्यूमेंट दिखाने को कहा पर वो दस्तावेज नहीं दिखा सका. पुलिस ने नकदी और सारा सामान जब्त कर लिया है.
पुलिस ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 41 और 102 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)
===================================================