जयपुर से मुंबई आ रही ट्रेन में RPF जवान की गोलीबारी में 4 लोगों की मौत, मचा हड़कंप
महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कांस्टेबल ने जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में अपने प्रभारी और तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
जीआरपी कंट्रोल के मुताबिक, घटना सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे विरार और मीरा रोड रोड स्टेशनों के बीच हुई.
ट्रेन विरार (पालघर) और मीरा रोड (ठाणे) के बीच तेज गति से चल रही थी जब ऑन-ड्यूटी कांस्टेबल चेतन कुमार और उनके प्रभारी, सहायक उप-निरीक्षक टीकम राम के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई.
इसके बाद चेतन कुमार ने अपने स्वचालित हथियार से एएसआई टीकम राम और एक पेंट्री-कार कर्मचारी सहित तीन लोगों की हत्या कर दी. यह घटना ट्रेन नंबर 12956 के कोच नंबर B5 में हुई है.
बाद में, कुमार ने अलार्म चेन खींच ली व दहिसर स्टेशन के पास कूदकर भागने का प्रयास किया, लेकिन जीआरपी ने उसे पकड़ लिया. पुलिस और आरपीएफ अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं.
उसे मीरा रोड स्टेशन ले जाया गया है, जबकि आरपीएफ, जीआरपी और अन्य अधिकारी घटना की जांच के लिए मौके पर पहुंच गए है.
Railway Protection Force (RPF) jawan opened fire inside the Jaipur-Mumbai train killing an RPF ASI and 3 people. The jawan has been arrested.#Palghar #RPF #firing #JaipurExpress #firing pic.twitter.com/DRSsBii2Fj
— Ujjwal🇮🇳 (@Ujjwal_9792) July 31, 2023
अधिकारियों के अनुसार आरोपी ने कुछ क्षणों के लिए बंदूक की नोक पर यात्रियों को बंधक बनाने की भी कोशिश की थी.
वरिष्ठ अधिकारियों के साथ फोरेंसिक टीम, जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
शवों को पहचान के लिए व अन्य औपचारिकताओं के लिए बोरीवली स्टेशन पर भेज दिया गया है.
अभी यह नहीं पता चला है कि आरोपी की मंशा क्या थी. फिलहाल पुलिस यात्रियों के बयान दर्ज कर रही है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)