रामनवमी के मौके पर इंदौर में बड़ा हादसा: मंदिर में बनी बावड़ी की छत धंसी, 13 की मौत, VIDEO

Photo: IANS

The Hindi Post

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बड़ा हादसा हो गया हैं. यहां के बालेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बनी बावड़ी की छत धंस गई हैं. इस हादसे में 13 लोगों की जान चली गई हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, 19 लोगों को बचा लिया गया हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया हैं. राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा हैं. यह मंदिर इंदौर के स्नेह नगर में स्थित हैं.

बताया जा रहा हैं कि यह बावड़ी 40 फीट गहरी हैं. जब बावड़ी की छत गिरी तो लोग 40 फीट की गहराई में जा गिरे. यह भी बताया जा रहा हैं कि बावड़ी में पानी हैं इसलिए राहत और बचाव के कार्य में दिक्कत आ रही हैं.

जानकारी के अनुसार, रामनवमी के मौके पर मंदिर में काफी श्रद्धालु थे.बड़ी संख्या में लोग बावड़ी की छत पर बैठे हुए. इसी दौरान यह हादसा हो गया. अभी यह तो स्पष्ट नहीं हैं कि छत क्यों टूटी पर हो सकता हैं कि अधिक वजन के कारण यह टूट गई हो. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि बावड़ी में से 11 शव निकाले गए हैं जबकि 19 अन्य लोग जिनको रेस्क्यू किया गया था उनमें से भी दो की जान चली गई हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!