अचानक धंसी सड़क और पूरा सब्जी बाजार उसमें समा गया, कारें भी गिरी, देखें VIDEO
हैदराबाद (के गोशामहल) में सड़क धंसने का मामला सामने आया है. हालाँकि, यह कोई साधारण हादसा नहीं था. इस हादसे के समय बाजार लगा हुआ था. इस कारण बाजार में भीड़भाड़ थी. लोग आ-जा रहे थे. गाड़ियां चल रही थी. अचानक सड़क धंस गई. सड़क के धंसने से सब्जी के ठेले, लोग, गाड़ियां आदि गड्ढे में समा गए. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने गड्ढे में गिर गए लोगों को बाहर निकाला. साथ ही उन्होंने अपने मोबाइल से इस हादसे के कई वीडियो बनाए और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर भी किया. जिसने भी यह हादसा देखा वो हैरान रह गया. शुक्र की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन सब्जी विक्रताओं को जरूर नुकसान हुआ है. उनकी सब्जी खराब हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस और GHMC (ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि सड़क नाले के ऊपर बनाई गई थी. इस हादसे से लोगों में आक्रोश था. वो हैरान थे कि इस तरह से पूरी की पूरी सड़क कैसे धंस सकती है.
A road adjacent to a naala caved in at Chaknavadi in Goshamahal Assembly Constituency, #Hyderabad every Friday locals have a Friday street market at that place. pic.twitter.com/fqlUHjDEKl
— Nellutla Kavitha (@iamKavithaRao) December 23, 2022
Nope! Not an Earthquake! Just a naala road in #Hyderabad which decided to give up!
A naala in Chaknawadi, Goshamahal in #Hyderabad crumbles taking down an entire market &vehicles along with it. There was a Friday street market when the incident happened, luckily no one hurt! pic.twitter.com/S6TEso4Rcb— Revathi (@revathitweets) December 23, 2022
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क