शेन वार्न को याद करते हुए रो पड़े रिकी पोंटिंग

0
531
The Hindi Post

ऑस्ट्रेलियाई स्पिन दिग्गज शेन वार्न के असमय निधन से पूरा क्रिकेट जगत स्तब्ध है. शेन वार्न के साथी खिलाड़ियों और फैंस को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि शेन अब उनके बीच में नहीं है.

उनको श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग रो पड़े.

52 वर्षीय वार्न की थाईलैंड के कोह समुई (Koh Samui) में संदिग्ध रूप से दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था, जबकि उनके प्रबंधक ने उन्हें एम्बुलेंस आने तक लगभग 20 मिनट तक होश में लाने के लिए तमाम कोशिशें की थी.

महान लेग स्पिनर वार्न ने 1992 और 2007 के बीच अपने 15 साल के करियर में 708 टेस्ट विकेट लिए थे. वॉर्न ने 1992 में सिडनी में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और इसके बाद अगले साल मार्च में वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया.

शेन वार्न का याद करते हुए पोंटिंग ने कहा कि, “दुनिया के अन्य लोगों की तरह मैं भी इस खबर को सुनने के बाद चौंक गया था. जब मैं सुबह उठा तो मुझे इसके बारे में जानकारी मिली. इस खबर को पचाने में मुझे कई घंटे लगे। वॉर्न मेरे जीवन का हिस्सा थे.”

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post