रिया चक्रवर्ती ने वीडियो जारी कर कहा : सत्यमेव जयते, सच सामने आएगा
मुंबई: अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब सूर्खियां बटोर रहा है जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड व अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। रिया वीडियो में यह कहती दिखाई देती हैं, “मुझे भगवान और न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। मुझे यकीन है कि मुझे इंसाफ जरूर मिलेगा। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मेरे बारे में कई भयावह बातें कही गई है लेकिन मैं अपने वकील के कहने पर चुप रहूंगी क्योंकि मामला अदालत में है। सत्यमेव जयते। सच सामने आएगा।”
https://www.instagram.com/p/CDTqJ9Pn95D/?utm_source=ig_web_copy_link
इस हफ्ते की शुरुआत में सुशांत आत्महत्या मामले में उस वक्त एक नाटकीय मोड़ आया जब दिवंगत अभिनेता के पिता केके सिंह ने रिया समेत छह लोगों पर उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद से रिया लोगों के निशाने पर आ गईं।
आईएएनएस