रिया ने अपने ‘अपुन ताई है’ वीडियो पर दी सफाई
मुंबई: अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को अपने एक वायरल वीडियो की वजह से शुक्रवार को सोशल मीडिया पर काफी कड़ी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा। वीडियो में रिया मजाकिया अंदाज में बॉयफ्रेंड को नियंत्रण में रखने और उसे मैनीप्युलेट करने जैसी बातें कर रही हैं।
रिया कहती हैं, “अपुन ताई है।” इसके साथ ही वह यह भी कहती हैं कि वह गुंडों को कंट्रोल करती हैं और उनसे काम करवाती हैं।
वीडियो के सामने आने पर सोशल मीडिया पर लोग जमकर रिया की आलोचना करने लगे हैं और अब इस पर रिया ने सफाई देते हुए कहा है कि वह उस वक्त स्टैंड-अप कॉमेडी का नाटक कर रही थीं।
Undated viral video of Rhea Chakraborty #SushantDeathMystery #RheaChakroborty #SushantSinghRajput pic.twitter.com/ULI678RYcu
— Yogit Bhatia (@YogitBhatia) July 31, 2020
जूमटीवीएंटरटेनमेंट डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक रिया ने बताया है, “मैंने ब्लैक ड्रेस वाली उस वीडियो को देखा है। मैं स्टैंड-अप कॉमेडी का नाटक कर रही थी। ताई एक किरदार है जिसे मैं निभा रही थी।”
वीडियो को कब फिल्माया गया है और वह किस संदर्भ में बात कर रही हैं, इसका पता अभी नहीं चल पाया है।
आईएएनएस