कोलकाता में महिला डॉक्टर का रेप-हत्या मामला: संजय रॉय की सजा पर भड़की ममता, कह दी यह बात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ दरिंदगी और बेरहमी से हत्या के मामले में ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया आई है. ममता बनर्जी ने कहा कि वो सजा से संतुष्ट नहीं है.

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे मीडिया से सजा के बारे में पता चला. हमने हमेशा मृत्युदंड की मांग की है और हम इस पर कायम हैं. हालांकि, यह अदालत का फैसला है और मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकती.”

इसके आगे उन्होंने कहा, “तीन अन्य मामलों में राज्य पुलिस ने गहन जांच के जरिए मृत्युदंड सुनिश्चित किया जो 54-60 दिनों के भीतर पूरा भी हुआ. यह एक गंभीर मामला था. अगर यह हमारे अधिकार क्षेत्र में होता, तो हम बहुत पहले ही मृत्युदंड सुनिश्चित कर चुके होते. मैं इससे संतुष्ट नहीं हूं.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!