The Hindi Post
एनपीपीए (NPPA) यानि राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने शुक्रवार को 23 दवाओं के खुदरा मूल्य तय कर दिए. इनमें डायबिटीज (मधुमेह) और BP (ब्लड प्रेशर/रक्तचाप) के इलाज की दवाएं भी शामिल है.
एनपीपीए ने ये कीमतें 26 मई, 2023 को हुई 113वीं बैठक में हुए फैसले के आधार पर औषधि (मूल्य नियंत्रण) आदेश, 2013 के तहत निर्धारित की हैं.
NPPA ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. आदेश के अनुसार, मधुमेह में उपयोगी “ग्लिक्लाजाइड ईआर” और “मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड” की एक टेबलेट का दाम 10.03 रुपये तय किया गया है.
इसके अलावा NPPA ने “टेल्मिसर्टन”, “क्लोरथालिडोन” और “सिल्नीडिपाइन” की एक टेबलेट की कीमत 13.17 रुपए तो वहीं “ट्रिप्सिन”, “ब्रोमेलैन”, “रुटोसाइड ट्राइहाइड्रेट” और “डिक्लोफेनाक सोडियम” टैबलेट की एक गोली का दाम 20.51 रुपये तय किया है.
एनपीपीए देश में थोक दवाओं और फॉर्मूलेशन का नियंत्रण और कीमतों को तय और संशोधित करता है. विभाग देश में दवाओं की उपलब्धता को भी सुनिश्चित करता है. साथ ही दवाइयों की कीमतों पर नजर रखता है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
The Hindi Post