मणिपुर हिंसा मामले पर मोहन भागवत ने दी पहली प्रतिक्रिया
आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) प्रमुख मोहन भागवत ने मणिपुर की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है.
भागवत ने नागपुर में आरएसएस प्रशिक्षुओं के एक समूह को सोमवार को संबोधित करते हुए कहा, “एक साल से मणिपुर शांति की राह देख रहा है. हिंसा को रोकना होगा. शांति बहाल करने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.”
बता दे कि मणिपुर मुद्दे पर मोहन भागवत द्वारा की गई यह पहली टिप्पणी थी. इस मुद्दे पर भाजपा को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है.
मणिपुर 3 मई 2023 से अशांत चल रहा है.
मणिपुर हिंसा पर मोहन भागवत की टिप्पणी लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के छह दिन बाद आई है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)