रेखा का बंगला सील, सिक्युरिटी गार्ड कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया
मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा का बांद्रा के बैंडस्टैंड स्थित बंगला बृहन्मुंबई नगर निगम ने सील कर दिया है, क्योंकि वहां तैनात एक सिक्युरिटी गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
सी स्प्रिंग्स नामक इस बंगले को कंटेनमेंट जोन भी घोषित कर दिया गया है और बीएमसी ने मुहल्ले को पूरी तरह सैनिटाइज किया है।
बंगले पर आम तौर पर दो सिक्युरिटी गार्ड ड्यूटी पर रहते हैं। टाइम्सऑफइंडिया डॉट इंडियाटाइम्स डॉट कॉम की रपट के अनुसार, उसमें से एक गार्ड कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। वेबसाइट ने कहा है कि रेखा के स्टाफ के संक्रमिक सदस्य का मौजूदा समय में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक केंद्र में इलाज चल रहा है।
रेखा से पहले आमिर खान, करन जौहर, और बोनी व जाह्न्वी कपूर के स्टाफ सदस्य कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं।
इस मामले में रेखा या उनके कार्यालय की तरफ से आधिकारिक बयान की प्रतीक्षा की जा रही है।
आईएएनएस