भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के सर्वाधिक 36 हजार मरीज ठीक हुए
नई दिल्ली | देश में रविवार को कोविड-19 के मामलों ने 13.8 लाख के आंकड़े को पार कर लिया है, लेकिन इसी के साथ बीते 24 घंटों में सर्वाधिक 36,000 से अधिक मरीज भी महामारी से ठीक हुए हैं। यह अब तक का एक रिकॉर्ड है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 36,145 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं और इसी के साथ एक दिन में अब तक के सर्वाधिक रिकवरी को दर्ज किया गया है।
इससे रिकवरी की कुल संख्या 8,85,576 हो गई है, जिससे 64 फीसदी रिकवरी दर को प्राप्त करने की दिशा में तेजी आ रही है। मंत्रालय ने कहा कि रविवार को रिकवरी दर 63.92 प्रतिशत रही। इसका मतलब है कि अधिक रोगी ठीक हो रहे हैं और इस प्रकार कोविड-19 के मरीजों व ठीक होने वाले मरीजों के बीच बढ़े अंतर में निरंतर कमी आ रही है। इस अंतर ने चार लाख को पार कर लिया है और वर्तमान में 4,17,694 है। ठीक हुए मामले सक्रिय मामलों (4,67,882) की तुलना में 1.89 गुना अधिक हैं।
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टेस्ट, ट्रैक एंड ट्रीट की रणनीति को प्रभावी ढंग से लागू करने की सलाह दी है।
मंत्रालय ने आगे कहा कि पहली बार एक ही दिन में सर्वाधिक 4,40,000 टेस्ट हुए हैं। बीते 24 घंटे में 4,42,263 नमूनों के परीक्षण के साथ टेस्ट प्रति मिलियन (टीपीएम) की संख्या बढ़कर 11,805 और संचयी परीक्षण बढ़कर 1,62,91,331 हो गया है।
मंत्रालय के आंकड़े में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि पहली बार एक दिन में सरकारी प्रयोगशालाओं ने 3,62,153 और निजी प्रयोगशालाओं ने 79,878 नमूनों का परीक्षण कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है।
आईएएनएस