ममता बनर्जी का बड़ा बयान, कहा- “मैं इस्तीफा ….. “

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो | फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि वह लोगों की खातिर इस्तीफा देने को तैयार हैं.

दरअसल, बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और फिर हत्या के मामले में जूनियर डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे है. इस मामले में आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों के बीच बातचीत होनी थी. पर जूनियर डॉक्टर मीटिंग के लिए नहीं आए. इस कारण मीटिंग नहीं हुई. और अब गतिरोध जारी है.

डॉक्टरों की मांग है कि मीटिंग को लाइव स्ट्रीम किया जाए. वे अपनी मांग से पीछे हटने को तैयार नहीं है.

Advertisement

वही मुख्यमंत्री बनर्जी ने गुरुवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, “मैं पद छोड़ने के लिए तैयार हूं. मुझे मुख्यमंत्री का पद नहीं चाहिए.”

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह जूनियर डॉक्टरों के साथ बैठक का लाइव प्रसारण (लाइव टेलीकास्ट) नहीं होने दे सकती क्योंकि आरजी कर मामला (जिसकी जांच सीबीआई कर रही है) सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.

उन्होंने कहा कि अगर यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित नहीं होता, तो वह लाइव प्रसारण की अनुमति दे देती.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!