ममता बनर्जी का बड़ा बयान, कहा- “मैं इस्तीफा ….. “
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि वह लोगों की खातिर इस्तीफा देने को तैयार हैं.
दरअसल, बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और फिर हत्या के मामले में जूनियर डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे है. इस मामले में आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों के बीच बातचीत होनी थी. पर जूनियर डॉक्टर मीटिंग के लिए नहीं आए. इस कारण मीटिंग नहीं हुई. और अब गतिरोध जारी है.
डॉक्टरों की मांग है कि मीटिंग को लाइव स्ट्रीम किया जाए. वे अपनी मांग से पीछे हटने को तैयार नहीं है.
वही मुख्यमंत्री बनर्जी ने गुरुवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, “मैं पद छोड़ने के लिए तैयार हूं. मुझे मुख्यमंत्री का पद नहीं चाहिए.”
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह जूनियर डॉक्टरों के साथ बैठक का लाइव प्रसारण (लाइव टेलीकास्ट) नहीं होने दे सकती क्योंकि आरजी कर मामला (जिसकी जांच सीबीआई कर रही है) सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.
उन्होंने कहा कि अगर यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित नहीं होता, तो वह लाइव प्रसारण की अनुमति दे देती.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)