भारतीय क्रिकेटर बीजेपी में हुए शामिल
भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा पहले ही बीजेपी में है. वह भाजपा विधायक है. अब रविंद्र जडेजा भी भाजपा से जुड़ गए है.
रविंद्र जडेजा के भाजपा में शामिल होने की जानकारी रिवाबा ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी. रिवाबा जडेजा गुजरात के जामनगर से बीजेपी विधायक है.
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का एलान किया था.
बता दे कि रविंद्र जडेजा पत्नी रिवाबा के साथ कई बार चुनावी कैंपेन कर चुके हैं. वह इलेक्शन के दौरान रिवाबा के साथ बीजेपी का प्रचार करते हुए दिखे थे. उन्होंने कई रोड शो भी किए थे.
अब उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ले ली है. देखना है कि आगे जडेजा क्या कदम उठाते हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क