रविशंकर, जावडेकर, हर्षवर्धन, निशंक सहित 12 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

0
543
प्रकाश जावड़ेकर (फाइल फोटो/आईएएनएस)
The Hindi Post

नई दिल्ली | नरेंद्र मोदी सरकार में बड़ा फेरबदल हुआ है। चार वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों सहित 12 को इस्तीफा देना पड़ा है। राष्ट्रपति कार्यालय की सूचना के मुताबिक, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर, थावरचंद गहलोत, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन श्रम मंत्री संतोष गंगवार, बाबुल सुप्रियो, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी, केंद्रीय राज्य मंत्री देबश्री चौधरी ने इस्तीफा दिया है। सूत्रों का कहना है कि मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने वाले मंत्रियों को संगठन में नई जिम्मेदारी मिल सकती है। कुछ को आगे चलकर राज्यपाल बनाया जा सकता है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post