किसानों के समर्थन में गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे संजय राउत

𝐏𝐢𝐜 𝐂𝐫𝐞𝐝𝐢𝐭:𝐓𝐰𝐢𝐭𝐭𝐞𝐫/@𝐫𝐚𝐮𝐭𝐬𝐚𝐧𝐣𝐚𝐲𝟔𝟏

The Hindi Post

गाजीपुर बॉर्डर | कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन जारी है, जबकि राजनेता स्थिति का फायदा उठाने के लिए विरोध स्थलों पर पहुंच रहे हैं। शिवसेना नेता संजय राउत भी किसानों के समर्थन में गाजीपुर सीमा पर पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की।

राउत ने आईएएनएस को बताया, “उद्धव ठाकरे ने विशेष रूप से मुझे भेजा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री किसानों के समर्थन में हैं। हमने 26 जनवरी के बाद सीमा पर जिस तरह का माहौल देखा और राकेश टिकैतजी की आंखों में आंसू देख हम कैसे चुप रह सकते हैं।”

 

विज्ञापन
विज्ञापन

“हाल ही में सीमा पर जो कुछ भी हुआ है, उसके लिए पूरा देश भाजपा से नाराज है। अब राकेश टिकैत तय करेंगे कि हमारी रणनीति आगे क्या होगी।”

जब राउत से पूछा गया कि वह 2 महीने बाद सीमा पर क्यों पहुंचे, तो उन्होंने कहा, “अब आंदोलन को ताकत देने की जरूरत है।”

इस सवाल पर कि क्या शिवसेना किसानों के मुद्दे पर भाजपा से नाराज है, राउत ने कहा, “किसानों के साथ राजनीति मत करो।”

 

विज्ञापन
विज्ञापन

सरकार और किसान संगठनों के बीच 11 दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है।

दूसरी ओर गणतंत्र दिवस पर हिंसा के बाद, किसान निकाय दबाव में थे, लेकिन अब विपक्षी राजनीतिक नेताओं ने आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए उनकी मदद की, जिससे आंदोलनकारियों का उत्साह और भर गया है।

-आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!