हैरान करने वाला मामला: सबूत के तौर पर कोर्ट में रखा गांजा खा गए चूहे, अब क्या छूट जाएगा अपराधी?

सांकेतिक तस्वीर (पिक्साबे)

The Hindi Post

तिरुवनंतपुरम | गांजा रखने के आरोप में दिसंबर 2016 में एक व्यक्ति को तिरुवनंतपुरम (केरल) की छावनी पुलिस ने पकड़ा था. इस व्यक्ति के ऊपर मौजूदा समय में मुकदमा चल रहा है. आरोपी शख्स का नाम साबू है.

साबू के पास कथित तौर पर 125 ग्राम गांजा मिला था. इसमें से 100 ग्राम को वैज्ञानिक जांच के लिए भेजा गया था और बाकी का 25 ग्राम इस मामले में सबूत के तौर पर रख लिया गया था. इस 25 ग्राम गांजे को तिरुवनंतपुरम मजिस्ट्रेट कोर्ट की एक कक्ष में रखा गया था.

इस मामले में ट्रायल शुरू होने पर कहानी पूरी तरह बदल गई. प्रक्रिया के तहत जब कोर्ट रूम में रखे सबूत (25 ग्राम गांजा) की जांच की गई तो पता चला कि आधा सबूत (25 ग्राम गांजे में से आधा) गायब हो गया था. जब यह पूछा गया कि ऐसा कैसे हुआ, तो अभियोजन पक्ष ने कहा कि हो सकता है चूहों ने गांजा खा लिया हो.

सबूत अदालत के लिए मायने रखता है. इन्हीं सबूतों के आधार पर कोर्ट अपना फैसला सुनाती है. अब सवाल यह है कि क्या चूंहो की वजह से साबू बरी हो जाएगा.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!