अमेरिका के अलास्का में मिली दुर्लभ पारदर्शी मछली
वैज्ञानिकों को अलास्का (Alaska – America) में गहरे समुद्र में सर्वे के दौरान एक दुर्लभ पारदर्शी मछली मिली है. इस पारदर्शी मछली की एक तस्वीर नेशनल ओशनिक एंड एटमोस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (National Oceanic and Atmospheric Administration) की सारा फ्राइडमैन (Sarah Friedman) ने साझा की है.
इस दुर्लभ मछली की तस्वीर ट्वीट करते हुए सारा ने लिखा कि, “लम्बे समय से ऐसी मछली देखने की उम्मीद थी.”
सारा ने मेशबल (Mashable) को बताया कि, “हमने अब तक चार या पांच ऐसी मछलियां ढूंढी है..”. उन्होंने कहा कि यह मछली 100 से 200 मीटर की गहराई में पाई गई है. उन्होंने कहा, “तो मैं यह कहना चाहती हूँ कि यह वो मछली नहीं जिससे आसानी से इंसान का सामना हो जाए. यह कभी नहीं मिलेगी देखने को.”
Been hoping to see one of these in person for a long time! Blotched snailfish (Crystallichthys cyclospilus) pic.twitter.com/RHxvxAeTog
— Sarah Friedman, PhD (@sarahtfried) June 19, 2022
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क