रैपर एमसी स्टेन ने जीता ‘बिग बॉस 16’

Photo: Social Media

The Hindi Post

मुंबई | रैपर एमसी स्टेन को ‘बिग बॉस’ सीजन 16 का विजेता घोषित किया गया है. एमसी स्टेन, जिनका असली नाम अल्ताफ शेख है, ने बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 31 लाख रुपये से अधिक की राशि जीती है.

शिव ठाकरे उपविजेता रहे, जबकि प्रियंका चाहर चौधरी तीसरे स्थान पर रही. शालिन भनोट और अर्चना गौतम बिग बॉस 16 के पांच फाइनलिस्ट में से एक थे.

स्टेन एक भारतीय रैपर, गीतकार, संगीत निर्माता और संगीतकार हैं. वह 2019 में अपने गाने ‘खुजा मत’ की रिलीज के बाद लोकप्रिय हुए. वह पुणे, महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. वह सिर्फ 12 साल के थे जब उन्होंने कव्वाली गाना शुरू किया था.

उन्हें रैप संगीत से उनके भाई ने परिचित कराया था. रैपिंग में आने से पहले, स्टेन बी-बॉयिंग और बीटबॉक्सिंग में थे.

उनके वन लाइनर्स जैसे ‘शेमड़ी’, ‘एप्रिशिएट यू’, ‘हक से’, ‘फील यू ब्रो’ और ‘हिंदी मातृभाषा’ और ‘रावस’ ने पूरे देश का ध्यान खींचा.

स्टैन, जो गर्व से खुद को ‘बस्ती का हस्ती’ कहते हैं, ‘बिग बॉस 16’ में सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 7.7 मिलियन फैन फॉलोइंग है.

टॉप 3 सेगमेंट में प्रियंका चौधरी का मुकाबला शिव ठाकरे और एमसी स्टेन से था. हालांकि, अंतिम तीन में जगह बनाने के बाद वो आगे नहीं जा पाई.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!